scorecardresearch
 
Advertisement

इसी मकान में छिपा था अल-जवाहिरी, बालकनी में निकलते ही हुआ ढेर, देखें पूरी कहानी

इसी मकान में छिपा था अल-जवाहिरी, बालकनी में निकलते ही हुआ ढेर, देखें पूरी कहानी

काबुल के जिस घर में अल जवाहिरी रह रहा था उसे निशाना बनाए जाने की कहानी बेहद दिलचस्प है. काबुल के शिपुर इलाके में ये मकान है जहां लादेन का नंबर 2 और उसके खात्मे के बाद अल कायदा का नंबर 1 अल-जवाहिरी रह रहा था. इस मकान को तालिबान सरकार के गृह मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी का बताया जा रहा है. यानी तालिबान ने जवाहिरी को यहां सुरक्षित ठिकाना दे रखा था. मगर काबुल में मौजूद अमेरिकी खुफिया सूत्रों ने CIA तक इस घर में जवाहिरी के मौजूद होने की खबर पहुंचा दी थी. अमेरिका ने कैसे बालकनी में खड़े जवाहिरी को टारगेट कर ढेर किया. देखें ये रिपोर्ट.

Story of targeting the Kabul house where al-Zawahiri was staying is very interesting. Shipur area of ​​Kabul where Al-Zawahiri was living. This house is being told of Sirajuddin Haqqani, the Home Minister of the Taliban government.

Advertisement
Advertisement