उड़नतश्तरी से आने वाले मेहमानों की तमाम कहानियों से लोग वाकिफ हो चुके हैं. कैसे एलियन चुपके से इस धरती पर आते हैं और कैसे वो कुछ जगहों पर अपनी निशानी छोड़ जाते हैं. लेकिन सबसे चौंकाने वाली वो खबर है, जहां एलियन ने किसी इंसान का अपहरण किया हो.