scorecardresearch
 
Advertisement

Sri Lanka Crisis: आपातकाल, कर्फ्यू, आगजनी, हिंसा, बवाल.. क्यों हुआ श्रीलंका का हाल-बेहाल?

Sri Lanka Crisis: आपातकाल, कर्फ्यू, आगजनी, हिंसा, बवाल.. क्यों हुआ श्रीलंका का हाल-बेहाल?

आर्थिक मंदी से जूझ रहा श्रीलंका अब गुस्से की आग में जल रहा है. इसमें सत्ताधारी पार्टी के एक सांसद को जान गंवानी पड़ी है, वहीं महिंदा राजपक्षे का घर भी फूंक डाला गया. श्रीलंका में सोमवार को काफी रक्तपात हुआ, जिसमें सांसद समेत कुछ लोगों की जान गई और 150 लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. वहीं राजपक्षे ने अब पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. हिंसा को देखते हुए प्रशासन ने देशभर में फिर से कर्फ्यू लगा दिया है वहीं राजधानी कोलंबो में तो सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा सेना को सौंप दिया गया है.

Advertisement
Advertisement