यूक्रेन में एक नहीं बल्कि दो दो बड़े खतरे मंडरा रहे हैं. केमिकल अटैक का आरोप यूक्रेन पहले ही लगा रहा है. अब पुतिन की परमाणु हमले की धमकी भी तेज होने लगी है. पिछले एक हफ्ते में पुतिन दो बार अपने चर्चित न्यूक्लियर ब्रीफकेस के साथ सार्वजनिक तौर पर दिखाई दिए. कल बेलारूस में एक कार्यक्रम के दौरान पुतिन के साथ उनका परमाणु बटन दिखाई दिया. ये तस्वीरें चिंता में डाल रही हैं कि कहीं पुतिन ने सचमुच में यूक्रेन पर आर-पार का मन तो नहीं बना लिया. उधर यूक्रेन ने रूस पर केमिकल अटैक का आरोप लगाया है. केमिकल अटैक के कुछ चश्मदीद भी सामने आए हैं.