scorecardresearch
 
Advertisement

Earthquake News: कुदरती भूकंप के साथ इन भूकंपों से भी जूझ रहा पाकिस्तान

Earthquake News: कुदरती भूकंप के साथ इन भूकंपों से भी जूझ रहा पाकिस्तान

कल रात अफगानिस्तान में आए भूकंप से पाकिस्तान भी दहल उठा. कंगाली से जूझ रहा पाकिस्तान एक नहीं कई भूकंप से जूझ रहा है. कुदरती भूकंप तो है ही, सियासी भूकंप भी मचा है. शहबाज शरीफ सरकार की इमरान खान को गिरफ्तार करने की तमाम कोशिशें अब तक नाकाम हुई हैं. दूसरी तरफ भूख का भूकंप भी पाकिस्तान को परेशान कर रहा है.

Advertisement
Advertisement