अमेरिका ने दावा किया है कि उसने आतंकवादी संगठन अल कायदा का सरगना अयमान अल जवाहिरी को एक ड्रोन हमले में मार गिराया गया है. 2011 में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अल कायदा को ये अब तक का सबसे बड़ा झटका है. अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक जवाहिरी को काबुल में सीआईए ने ड्रोन स्ट्राइक में मार गिराया. अमेरिकी सूत्रों के मुताबिक रविवार की सुबह काबुल के एक घर पर ड्रोन से हमला किया गया. सीआईए को खबर मिली थी काबुल पर कब्जे के बाद इसी मकान में अल जवाहिरी ने शरण ले रखी थी. तालिबान ने भी इस हमले की पुष्टि की है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि - इंसाफ पूरा हुआ.
The US has claimed that it has killed the leader of the terrorist organization Al Qaeda, Ayman al-Zawahiri, in a drone strike. The Taliban have also confirmed the attack. US President Joe Biden has said that justice is done. Watch this full report.