scorecardresearch
 
Advertisement

Al-Zawahiri killed: CIA के ड्रोन अटैक में मारा गया अल कायदा का सरगना, तालिबान ने भी की पुष्टि

Al-Zawahiri killed: CIA के ड्रोन अटैक में मारा गया अल कायदा का सरगना, तालिबान ने भी की पुष्टि

आतंकी संगठन अलकायदा को अमेरिका ने बड़ा झटका दिया है. अमेरिका ने दावा किया है कि अलकायदा के सरगना अल जवाहिरी को एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अल जवाहिरी के मौत की पुष्टि की है. अल जवाहिरी 9/11 की साजिश में शामिल था अब उसकी हत्या पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- अमेरिका का बदला पूरा हुआ. अमेरिका के मुताबिक अल जवाहिरी ने काबुल में पनाह ले रखी थी. इसकी खबर मिलते ही उसकी घेरेबंदी की गई और एनकाउंटर में मिसाइलों के साथ ड्रोन का भी इस्तेमाल किया कर अचूक निशाने से अल जवाहिरी को ढेर कर दिया गया. देखें पूरी खबर.

America has claimed that al-Qaeda leader al-Zawahiri has been killed in a drone attack by the CIA. US President Joe Biden has confirmed the death of al-Zawahiri in a tweet. Even the Taliban has confirmed the news. Watch the full news.

Advertisement
Advertisement