scorecardresearch
 
Advertisement

America की ये बिना पैरों वाली जिमनास्ट, करतब देख दांतों तले दबा लेंगे ऊंगल‍ियां

America की ये बिना पैरों वाली जिमनास्ट, करतब देख दांतों तले दबा लेंगे ऊंगल‍ियां

एक एथलीट शरीर से पहले दिलोदिमाग से फिट होता है. Paige Celandine अमेरिका के ओहियो की रहने वाली हैं. 10 वर्षीय यह एथलीट औरों से अलग है, ऐसा इसलिए क्योंकि वो बिना पैरों के ही पैदा हुई हैं. बावजूद इसके वो जिमनास्ट करती हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो कैसे-कैसे करतब बिना पैर के किए जा रही हैं. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement