अमेरिका के टेक्सस में एक बड़ा विमान हादसा होते-होते बचा. साउथ वेस्ट एयरलाइल्स का विमान ह्यूस्टन हॉबी एयरपोर्ट पर जैसे ही लैंड किया उसके टायरों ने आग पकड़ ली. विमान ने न्यू ओर्लिएंस से उड़ान भरी थी. इस विमान में 47 यात्री और 5 क्रू मेंबर्स सवार थे.