scorecardresearch
 
Advertisement

America का Airstrike: नांगरहार में मारा गया Kabul ब्लास्ट का साजिशकर्ता

America का Airstrike: नांगरहार में मारा गया Kabul ब्लास्ट का साजिशकर्ता

अमेरिका ने 30 घंटे में ही काबुल ब्लास्ट का बदला ले लिया है. पाकिस्तान से सटे अफगानिस्तान नांगरहार में इस्लामिक स्टेट खुरासान पर अमेरिकी ड्रोन ने हमला किया जिसमें अमेरिका के मुताबिक काबुल ब्लास्ट का प्लानर मारा गया. नांगरहार में इस्लामिक स्टेट खुरासान का हेडक्वार्टर है. गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने चेतावनी दी थी कि अमेरिका अपने 13 सैनिकों की हत्या का बदला लेगा और 30 घंटे के भीतर उसने इस्लामिक स्टेट खुरासान पर सजा-ए-हमला कर दिया. देखें काबुल से रिपोर्ट

America has avenged the death of its soldiers within 30 hours. In Nangarhar, Afghanistan a US drone attacked the Islamic State Khorasan, in which the planner of the Kabul blast was killed according to the US. On Thursday, US President Biden warned that the US would avenge the killing of 13 of its soldiers. Watch this report from Kabul.

Advertisement
Advertisement