scorecardresearch
 
Advertisement

America-China Clash Over Taiwan: चीन की गीदड़भभकी से डर गया अमेरिका?

America-China Clash Over Taiwan: चीन की गीदड़भभकी से डर गया अमेरिका?

America-China Clash Over Taiwan: अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी रविवार को चार एशियाई देशों के दौरे पर रवाना हो चुकी हैं. हालांकि, उनके ताइवान जाने को लेकर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. नैंसी पेलोसी के कार्यालय ने बयान जारी कर कहा कि वे सिंगापुर, मलेशिया, दक्षिण कोरिया और जापान के दौरे सहित हिंद-प्रशांत क्षेत्र में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही हैं. बयान में कहा गया है कि पेलोसी इन देशों के दौरे पर प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी, लेकिन उनके ताइवान यात्रा का जिक्र नहीं किया गया है. नैंसी पेलोसी अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बाद तीसरी सबसे शक्तिशाली राजनेता हैं. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पेलोसी के ताइवान दौरे को लेकर ही जो बाइडेन को आग से न खेलने की चेतावनी दी थी.

Advertisement
Advertisement