अमेरिकी राज्य नॉर्थ कैरोलीना की एक काउंटी के डिप्टी शेरिफ को मधुमक्खियों ने बंधक बना लिया. वेक काउंटी के डिप्टी ब्रैंडन जेंकिंस जब हाइवे पर पेट्रोलिंग में थे, तभी एक खराब ट्रक के ड्राइवर की मदद के दौरान उसकी मधुमक्खियां डिप्टी शेरिफ की गाड़ी पर चढ़ गईं.