कोरोना वायरस चीन की वुहान लैब से लीक हुआ. इसको लेकर कई खुलासे हो चुके हैं लेकिन अब हम एक ऐसा खुलासा हुआ है, जिसमें कोरोना वायरस की उत्पत्ति का एक महत्वपूर्ण लिंक अमेरिका से भी जुड़ता है. चीन में कोरोना वायरस को महामारी फैलाने वाले किलर वायरस में तब्दील करने के लिए वुहान लैब में सालों से रिसर्च चल रही थी. इसका एक और विस्फोटक सबूत है. न्यूयॉर्क की एक गैर लाभकारी संस्था इको-हेल्थ अलायंस के हेड पीटर डजेक का वर्ष 2016 में दिया गया बयान, जिसमें वो कोरोना वायरस पर चीन में चल रही रिसर्च के बारे में बता रहे थे.
The origin of the novel coronavirus (SARS-CoV-2) which has left around 3.5 million dead and more than 168 million affected around the world remains a mystery. ‘What is the origin of the virus that has ravaged the world’ remains a widely debated topic, with some scientists and politicians maintaining that the possibility of a lab leak of the deadly virus exists. If America is also involved in this remains a question.