रुस हर दिन एक नया युद्धाभ्यास कर रहा है. चीन, ईरान, बेलारुस के बाद अब रुसी नौसेना ने अलग से एक और युद्धाभ्यास शुरु कर दिया है. ये युद्धाभ्यास ऐसे समय पर हो रहा है जब रुस-यूक्रेन के बीच कभी भी जंग छिड़ जाने जैसे हालात बने हुए हैं. यूक्रेन से बढ़ते विवाद के बीच हर दूसरे दिन आज रुस अपने दुश्मनों को युद्धाभ्यास की तस्वीरों से जबाब दे रहा है. इसी बीच अमेरिका ने भी एक बड़ा दावा कर किया है. अमेरिका का मानना है कि रूस किसी भी वक्त यूक्रेन पर हमला कर सकता है. क्या है पूरा मामला? देखिये.