scorecardresearch
 
Advertisement

America-Russia Space War: रूस प्रतिबंधों से बौखलाया, यूएस के खिलाफ छेड़ेगा 'स्पेस वॉर'! देखें क्या दी धमकी

America-Russia Space War: रूस प्रतिबंधों से बौखलाया, यूएस के खिलाफ छेड़ेगा 'स्पेस वॉर'! देखें क्या दी धमकी

रूस-यूक्रेन की जंग अब मैदानी जंग से कहीं दूर निकल गई है. पश्चिमी देश और अमेरिका रूस पर प्रतिबंध पर प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं. जिस तरह से रूस यूक्रेन पर हमलावर है कहीं ना कहीं जेलेंस्की तबाह होते यूक्रेन के शहरों को देख कर अपने तेवर नर्म करते दिखाई दे रहे हैं. इसके बावजूद रूस पर कोई असर नहीं पड़ता दिखाई दे रहा है. अमेरिकी प्रतिबंधों से आहत रूस ने अपना रुख और कड़ा कर लिया है. रूस ने कहा कि अगर अमेरिका अपने प्रतिबंधों को नहीं हटाता है तो वे अंतरराष्‍ट्रीय स्‍पेस स्टेशन (Internation Space Station) के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण बन सकते हैं.

In the war that broke out between Russia and Ukraine, now the clouds of crisis have started hovering over the space station as well. Russia is not only constantly warning about the tough sanctions imposed on it, but it is now even threatening. Russia appears ready to go to any extent to win this war and put pressure on America including Western countries.

Advertisement
Advertisement