ट्रंप के राज में पाकिस्तान के बुरे दिन शुरू हो गए हैं. इसकी पहली आहट पाकिस्तान के बड़े नेता मौलाना हैदरी के वीज़ा कैंसिल होने के बाद सुनाई पड़ी है. पाकिस्तानी सीनेट के उपाध्यक्ष मौलाना अब्दुल गफूर हैदरी को अमेरिका ने वीज़ा देने से इनकार कर दिया है. सीनेट का पाकिस्तान में वही दर्जा है जो हिंदुस्तान में राज्यसभा का है. ऐसे में हैदरी को वीज़ा ना दिए जाने से पाकिस्तान के माथे पर शिकन पड़ गई है. हैदरी पाकिस्तान की बड़ी पार्टी जमायत उलेमा इस्लाम के महासचिव हैं. अमेरिका ने ना सिर्फ उनकी सरकारी यात्रा का वीज़ा कैंसिल किया है बल्कि अनिश्चित काल के लिए उसे लंबित भी रख दिया है.