scorecardresearch
 
Advertisement

बिना वैक्सीन लगाए बांटे फर्जी सर्टिफ़िकेट, इन नर्सों ने की करोड़ों की कमाई!

बिना वैक्सीन लगाए बांटे फर्जी सर्टिफ़िकेट, इन नर्सों ने की करोड़ों की कमाई!

अमेरिका में फर्जी वैक्‍सीन सर्टिफिकेट जारी करने का मामला सामने आया है. जहां एडल्‍ट का फर्जी वैक्‍सीन कार्ड बनाने के करीब 16 हजार रुपए लिए जाते थे. वहीं बच्‍चों का फर्जी वैक्‍सीन कार्ड बनाने के लिए 6 हजार रुपए लिए जाते थे. दोनों नर्स की पहचान Julie DeVuono ( 49) और Marissa Urraro (44) के तौर पर हुई है. इससे पहले न्‍यूयॉर्क के गवर्नर कैथी होचुल (New York Governor Kathy Hochul) ने दिसंबर में उस कानून को अनुमति दी थी, जिसमें वैक्‍सीन का फर्जी रिकॉर्ड बनाने पर सजा का प्रावधान था. इस खबर को सबसे पहले न्‍यूयॉर्क डेली न्‍यूज ने प्रकाशित किया था.

Advertisement
Advertisement