scorecardresearch
 
Advertisement

अमेरिका: टक्कर के बाद हवा में उड़ी कार

अमेरिका: टक्कर के बाद हवा में उड़ी कार

अमेरिका के साउथ कैरोलीना में एक कार फायरब्रीगेड के दफ्तर से जा टकराई. ये घटना शुक्रवार की है. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि इस घटना में कार की किसी दूसरी गाड़ी से टक्कर नहीं हुई थी. फायरब्रीगेड के दफ्तर में लगे कैमरे में अचानक ये गाड़ी दूर से उल्टी घिसटती हुई नजर आती है और अचानक आकर इमारत से टकरा जाती है. हालाकी इस घटना में कार सवार सुरक्षित बच गया.

Advertisement
Advertisement