जब सत्ता जाती है तो कई उम्मीदें, कई अरमान और कई सपने ताश के पत्तों की तरह ढह जाते हैं. अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सबसे पहला होटल कसीनो प्लाजा ढहा दिया गया है. अटलांटिक सिटी में ट्रंप प्लाजा होटल एंड कसीनो की 34 मंजिला बिल्डिंग को 3000 डायनामाइट्स की मदद से उड़ाया गया. ट्रंप प्लाजा 1984 में खोला गया था और कसीनो को 2014 में बंद कर दिया गया था. इसके बाद से ये प्लाजा काफी खस्ता हालत में हो गया था. इसे गिराए जाने के दृश्य को देखने के लिए खास इंतजाम किया गया था. इस धमाके के साथ ट्रंप की ये विरासत धूल में मिल गई.
Former President Donald Trump's first hotel Casino Plaza in the US has been demolished. The 34-story building of the Trump Plaza Hotel & Casino in Atlantic City was blown up using 3000 dynamites. It was opened in 1984.