अमेरिकी फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप उस वक्त झेंप गईं जब उनकी लंबी-चौड़ी कैंची वो रिबन नहीं काट सकी जिसे उनके साथ छोटे-छोटे बच्चों ने भी काट दिया. वॉशिंगटन में एक स्मारक के उद्घाटन में पहुंची मेलानिया ट्रंप रिबन काटने के लिए बच्चों और कुछ अन्य लोगों के साथ बड़ी सी कैंची लेकर खड़ी थीं. इशारा मिलते ही सबने कैंची चला दी और रिबन कई टुकड़ों में कट गया लेकिन मेलानिया की कैंची नहीं चली. रिबन कैंची में अटक गया. व्हाइट हाउस के स्टाफ ने उनकी मदद करने की कोशिश की लेकिन मेलानिया कैंची नहीं चला सकीं. आखिर में उन्हें रिबन काटे बिना ही कैंची सौंपना पड़ा. हालांकि इसके बाद मेलानिया ने बच्चों को तोहफे दिए और उनके साथ मुस्कुराते हुए मिलीं. देखें वीडियो.