प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए अमेरिका का ह्यूस्टन शहर सजकर तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां एनआरजी स्टेडियम में अब से कुछ ही घंटे बाद होने जा रहे मेगा कार्यक्रम हाउडी मोदी में शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर हिंदुस्तानियों में ही नहीं अमेरिकियों में भी खास उत्साह दिख रहा है. इसलिए हाउडी मोदी कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए एनआरजी स्टेडियम के बाहर लोगों की लंबी लंबी कतारें लगी हुई हैं. बता दें कि हाउडी कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होंगे. रात नौ बजे पीएम मोदी का संबोधन शुरू होगा. समारोह को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भी संबोधित करेंगे. अमेरिका के ह्यूस्टन से आजतक संवाददाता निशांत चतुर्वेदी की ये खास रिपोर्ट देखिए.
The city of Houston of America is ready to welcome Prime Minister Narendra Modi. Prime Minister Narendra Modi will participate in the mega event Howdy Modi, to be held just a few hours from now at NRG Stadium here. There is a lot of excitement about this program not only among Indians but also among Americans. Watch the video.