scorecardresearch
 
Advertisement

Howdy Modi: राष्ट्रपति ट्रंप बोले- मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूत बना

Howdy Modi: राष्ट्रपति ट्रंप बोले- मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूत बना

ह्यूस्टन में आयोजित हाउडी मोदी कार्यक्रम में बोलते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत में पीएम मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूत हुआ है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हाउडी मोदी कार्यक्रम में आकर बहुत खुश हूं. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को लोकसभा में मिली जीत पर बधाई दी. मेरा सौभाग्य है कि मैं पीएम मोदी के साथ हूं. हमारे सपने साझें है और प्रवासी भारतीय पर हमें गर्व है. भारत-अमेरिका एक-दूसरे का सम्मान करते हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से मिलकर दोनों देश मिलकर काम कर रहे हैं. इस्लामिक आंतकियों से बचाव करने के लिए हम तैयार हैं. वीडियो देखें.

While addressing the crowd at Howdy, US President Trump wished PM Modi a happy birthday in the beginning of his speech. American President Trump said that it was great to be with PM Modi at Howdy, Modi event. America will always be with India, he added. We are truly proud to have you as Americans, US President Trump told Indian Americans. Watch video.

Advertisement
Advertisement