अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने दावा किया है कि बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान भारत पर परमाणु हमला करने वाला था. पॉम्पियो का दावा है कि पुलवामा हमले के बाद भारत ने बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक किया था. जवाब में पाकिस्तान परमाणु हमला करने वाला था और उन्हें ये बात भारत की तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताई थी.
Former US Secretary of State Mike Pompeo has claimed that Pakistan was about to launch a nuclear attack on India after the Balakot surgical strike. He also claimed that India's then Foreign Minister, Sushma Swaraj, herself told him that.