अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित हाउडी मोदी कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के मुद्दे पर कहा कि हमने 70 साल से सबसे बड़ी चुनौती अनुच्छेद 370 को फेयरवेल दे दिया. उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को विकास और समान अधिकारों से वंचित रखा था. इस स्थिति का लाभ आतंकवाद और अलगाववाद बढ़ाने वाली ताकतें उठा रही थीं. पीएम मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा और कहा कि भारत अपने यहां जो कर रहा है, उससे कुछ ऐसे लोगों को दिक्कत हो रही है. जिनसे खुद अपना देश संभल नहीं रहा है. वीडियो देखें.