अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित हाउडी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जमकर तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा कि विश्व की राजनीति में डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा वजूद है. राष्ट्रपति ट्रंप किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे राष्ट्रपति ट्रंप में अपनापन दिखता है. राष्ट्रपति ट्रंप अद्भुत और अभूतपूर्व हैं. अरबों लोग ट्रंप के एक-एक शब्द को फोलो करते हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका की अर्थव्यस्था को मजबूत बनाया है. साथ अमेरिका में होने वाले चुनावों को देखते हुए पीएम मोदी ने नारा दिया कि एक बार फिर ट्रंप सरकार. वीडियो देखें.
While speaking at Howdy, Modi event, Prime Minister Modi welcomed Donald Trump and said that We have a special person with us. It is my privilege to welcome US President Donald Trump to the event. Trump needs no introduction as his name is familiar to every person on planet, PM Modi added. Watch video.