scorecardresearch
 
Advertisement

America on Russia-Ukraine War: बाइडेन करेंगे पुतिन की प्रॉपर्टी फ्रीज, पुतिन को रोकने यूरोपीय देशों ने उठाया ये कदम

America on Russia-Ukraine War: बाइडेन करेंगे पुतिन की प्रॉपर्टी फ्रीज, पुतिन को रोकने यूरोपीय देशों ने उठाया ये कदम

पिछले एक साल से यूक्रेन के बॉर्डर पर रूस के सैनिक जमा हो रहे थे और अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन रूस को धमकी देने में लगे हुए थे. फिर भी वो रूस को यूक्रेन पर हमला करने से रोक नहीं पाए और अब जब रूस ने पूरी ताकत के साथ यूक्रेन पर हमला कर दिया है तो अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने युद्ध के मैदान में यूक्रेन को अकेला छोड़ दिया है. अब रूस के खिलाफ अमेरिका ने नया दांव चलने की पूरी तैयारी कर ली है. पुतिन को रोकने के लिए अमेरिका और अन्य यूरोपीय देश पुतिन की प्रॉपर्टी फ्रीज करेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो.

For the past year, Russian soldiers were gathering on the border of Ukraine, and US President Joe Biden was engaged in threatening Russia. Still, they could not stop Russia from attacking Ukraine and now that Russia has attacked Ukraine with full force, America and its allies have left Ukraine alone on the battlefield. Now to stop Russia from attack, America and other European countries will freeze Putin's property. Watch this video for more information.

Advertisement
Advertisement