scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Ukraine War: रूस से भिड़ने पर USA का साफ इनकार, क्या पुरानी रणनीति पर है अमेरिका?

Russia Ukraine War: रूस से भिड़ने पर USA का साफ इनकार, क्या पुरानी रणनीति पर है अमेरिका?

दुनिया रूस से खफा है. अंतरराष्ट्रीय संगठन अपने स्तर पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे है लेकिन अबतक नाकामी मिली है. इस सूरतेहाल में अब यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के तेवर भी नरम पड़ रहे है. दुनिया के कई देशों ने हालांकि नए सिरे से प्रतिबंध लगाकर रूस की घेराबंदी की कोशिश की है. हालांकि, अमेरिका की ओर से कहा गया है कि वो यूक्रेन में जारी युद्ध में शामिल नहीं होगा. पेंटागन प्रमुख की ओर से ये साफ किया गया है कि अमेरिका, यूक्रेन को नो फ्लाई जोन करने में भी शामिल नहीं होगा. देखें

The US reiterated on Saturday that it will not establish a no-fly zone over Ukraine, despite President Volodymyr Zelenskyy's repeated requests for the same. The United States will neither engage in hostilities in Ukraine nor establish a no-fly zone over the country, Pentagon chief Lloyd Austin said.

Advertisement
Advertisement