scorecardresearch
 
Advertisement

America ने की Afghanistan छोड़ने की तैयारी, 4 दिन बाद थम जाएगा रेस्क्यू

America ने की Afghanistan छोड़ने की तैयारी, 4 दिन बाद थम जाएगा रेस्क्यू

बीते 10 दिनों में अफगानिस्तान के हालात तेजी से बदले हैं. तालिबान ने लगभग पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद काबुल पर अपना शिकंजा कस लिया है. अब अफगानिस्तान पर पूरी तरह से तालिबान का राज है. पूरे देश में इस समय अफरा-तफरी मची है. कई लोग इस समय देश छोड़ कर भागना चाहते हैं. तालिबान 2.0 की बर्बरता की कहानियां बाहर आने लगी हैं. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त ने अफगानिस्तान में नरसंहार का चौंकाने वाला खुलासा किया है. इन सबके बीच अमेरिका और उसके सहयोगी 31 अगस्त तक अफगानिस्तान छोड़ने की तैयारी कर चुके हैं. देखिए ये Video.

After taking over Afghanistan, the Taliban is now preparing to rule the country. Stories of the brutality of Taliban have started coming out. The UN High Commissioner for Human Rights has made a shocking revelation of the genocide in Afghanistan. In the midst of all this, America and its allies have made preparations to leave Afghanistan by August 31. Watch the video.

Advertisement
Advertisement