scorecardresearch
 
Advertisement

'आपकी बहुत लोकप्रियता है...', क्वाड बैठक में बाइडेन ने जमकर की पीएम मोदी की तारीफ

'आपकी बहुत लोकप्रियता है...', क्वाड बैठक में बाइडेन ने जमकर की पीएम मोदी की तारीफ

कल जब पीएम मोदी बाइडेन से मिले तो बाइडेन ने पीएम मोदी से कहा कि उन्हें गणमान्य लोगों की तरफ से ऐसे ढेरों अनुरोध आ रहे हैं जो उनके कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं. इस पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अलाबानीस कहा कि सिडनी में पीएम मोदी के स्वागत के लिए हॉल की क्षमता 20 हजार है और लेकिन इसमें शामिल होने के लिए बड़ी तादाद में लोगों की मांग आ रही है.

Yesterday, when PM Modi met Biden, Biden told him that he is getting many such requests from dignitaries who want to attend his program. He said that Modi is very popular and he should take his autograph.

Advertisement
Advertisement