scorecardresearch
 
Advertisement

America: तेज़ बारिश से जलमग्न हुआ Philadelphia, देखें London-Switzerland का हाल

America: तेज़ बारिश से जलमग्न हुआ Philadelphia, देखें London-Switzerland का हाल

अमेरिका के उत्तरपूर्वी इलाके आंधी-तूफान के बाद आई तेज़ बारिश से पूरी तरह जलमग्न हैं. वीडियो में पेन्सिल्वेनिया राज्य के सबसे बड़े शहर फिलाडेल्फिया का हाल है, जहां जोरदार बारिश से बक्स काउंटी क्षेत्र पानी-पानी है. कार सड़क पर आधी डूब चुकी है. रेस्क्यू टीम की मदद से कार सवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया. नेशनल वेदर सर्विस का कहना है कि फिलाडेल्फिया के आसपास के इलाकों में सोमवार को दो से चार इंच बारिश हुई, लेकिन कुछ जगहों पर छह से दस इंच बारिश हुई. बता दें, मौसम विभाग ने आगे भी भारी बारिश से बाढ़ की चेतावनी जारी की है. दक्षिणी न्यू जर्सी और पूर्वी पेन्सिलवेन्या में भी बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. उधर यूरोप में भी बारिश बेकाबू है. लंदन की सड़कें लबालब दिख रही हैं. देखें

Northeastern parts of the US hit by torrential rains, resulting in significant flooding and water logging on streets. Video from Philadelphia showed flooded streets in Pennsylvania, north of Philadelphia. MeT office has issued weather advisory as some areas of Philadelphia to experience heavy showers.

Advertisement
Advertisement