क्रिसमस और न्यू ईयर बीते दो हफ्ते से ज्यादा हो चुका है, लेकिन अमेरिका में जश्न जारी है. पूरे अमेरिका पर ऐतिहासिक बदलाव की बहार छाई हुई है. इस बदलाव का सेहरा अपने सिर पर सजाए बराक ओबामा वाशिंगटन पहुंच चुके हैं और व्हाइट हाउस गुलजार है जश्न-ए-ओबामा से.