scorecardresearch
 
Advertisement

America का बदला: Biden ने सिचुएशन रूम से लगाई हमलावरों की डेथ वारंट पर मुहर

America का बदला: Biden ने सिचुएशन रूम से लगाई हमलावरों की डेथ वारंट पर मुहर

काबुल में धमाके का शोर अभी थमा नहीं था कि अमेरिका ने बदला ले लिया. काबुल एयरपोर्ट पर चीख-पुकार के 30 घंटे के भीतर ही अमेरिका ने खून बहाने वालों को उसके अंजाम तक पहुंचा दिया. अमेरिका ने शुक्रवार रात ड्रोन से नांगरहार में ISIS-K के ठिकानों पर हवाई हमला किया. बताया जा रहा है कि इस हमले में काबुल ब्लास्ट का साजिशकर्ता मारा गया है. आपको बता दें, काबुल धमाके के बाद ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने साफ कर दिया था कि हमलावरों को भूलेंगे नहीं, ढूंढ-ढूंढ कर सजा देंगे. गुरुवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट के पास हुए आतंकी हमले में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. इसमें 13 अमेरिकी सैनिक भी मारे गए. इस रिपोर्ट में देखिए सिचुएशन रूम में कैसे बना आतंकियों से बदले का प्लान.

Less than 48 hours after Kabul airport blasts that killed over 100 including 13 US soldiers, the US military conducted airstrikes targeting Islamic State in Nangarhar. As per the reports, the target was killed in this airstrike. See how an operation against ISIS-K was planned in the White House Situation Room.

Advertisement
Advertisement