scorecardresearch
 
Advertisement

China-Taiwan War Situations: ताइवान के साथ मजबूती से डटा अमेरिका, दोनों से टक्कर लेने की हालत में है चीन?

China-Taiwan War Situations: ताइवान के साथ मजबूती से डटा अमेरिका, दोनों से टक्कर लेने की हालत में है चीन?

China-Taiwan War Situations: चीन को जिस बात का डर था वही हो गया. ताइवान के दौरे पर अमेरिकी कांग्रेस की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने काफी कुछ ऐसा कह दिया, जो चीन के कानों में शीशे की तरह चुभता रहेगा. ताइवान की राष्ट्रपति के साथ साझा बयान में पेलोसी ने साफ कहा कि अमेरिकी ताइवान के समर्थन में एकजुट है. पेलोसी ने कहा कि ताइवान को अमेरिका का पूरा समर्थन है, 43 साल से अमेरिका ताइवान के साथ खड़ा है. हम ताइवान से किए हुए वादे पूरा करेंगे. चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है और ताइवान की धरती पेलोसी का ये बयान चीन की वन चाइना पॉलिसी के बिल्कुल उलट है. चीन इसी बात से खफा है और नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे का विरोध कर रहा है. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि अमेरिका आग से खेल रहा और इसका अंजाम बुरा होगा. ताइवान के साथ मजबूती से डटा है अमेरिका, दोनों से टक्कर लेने की हालत में है चीन? देखें ये वीडियो.

Tension arose in China after US House Speaker Nancy Pelosi arrived in Taiwan, raising tensions between the US and China over the island that China claims as its own. The whole world was hooked onto a flight tracking site as US plane SPAR19 departed for Taipei from Malaysia on Tuesday evening. Then the much-anticipated landing finally happened, Nancy Pelosi became the highest-ranking elected US official to visit Taiwan in over 25 years. On the day of her visit, at least 21 Chinese military aircraft entered Taiwan's air defense zone. How prepared is China to face US supported Taiwan? Watch this video.

Advertisement
Advertisement