अमेरिका से ट्रक और मालगाड़ी में टक्कर के बाद लगी भीषण आग की सनसनीखेज तस्वीर सामने आई है. टेक्सास के मिलम काउंटी में ये कि सामान लेकर गुजर रही मालगाड़ी से एक ट्रक टकरा गया. टक्कर से मालगाड़ी पटरी से उतर गई और फिर विस्फोट हो गया जिससे भीषण आग लग गई. वहीं गैसोलीन लेकर गुजर रही पांच कारों में भी आग लग गई. राहत की बात ये रही कि ट्रक और ट्रेन के सारे स्टाफ इस हादसे में सुरक्षित बच निकले. देखें वीडियो.
A tractor-trailer and a freight train collided Tuesday morning in central Texas, causing a large explosion and fire. Watch the video for more information.