अमेरिका के नेबरास्का में भयंकर तूफान से काफी तबाही हुई. करीब आधे किलोमीटर में असर डालने वाले इस तूफान ने ट्रेन की बोगियों को पटरी से उतार दिय़ा, पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए. इस तूफान ने करीब 18 मिनट तक तांडव मचाया. इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है.