तूफान जब भी आता है बर्बादी का सबब लेकर आता है लेकिन अमेरिका में तूफान ने तो शहर को ही उड़ा दिया. शहरवालों के आशियाने को ही उखाड़कर फेंक डाला. मध्य अमेरिकी देश बेलीज और अमेरिकी राज्य टेक्सास में कुदरत के कहर की कहानी करीब एक जैसी है.