scorecardresearch
 
Advertisement

America ने यूक्रेन को रूस के खिलाफ मोहरे की तरह इस्तेमाल किया? देखें US प्रवक्ता का जवाब

America ने यूक्रेन को रूस के खिलाफ मोहरे की तरह इस्तेमाल किया? देखें US प्रवक्ता का जवाब

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले एक महीने से जंग छिड़ी है. रूस लगातार यूक्रेन पर हमले कर रहा है. यूक्रेन के ज्यादातर शहर पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं. यूक्रेन भी झुकने को तैयार नहीं है, रूस रुकने को तैयार नहीं है, ऐसा माना जा रहा है कि अगर कोई हल नहीं निकला तो ये दो देशों का युद्ध जल्द ही विश्वयुद्ध का रूप ले लेगा. दुनिया भर के डिफेन्स एक्सपर्ट्स ये मानते हैं कि अमेरिका ने यूक्रेन को रूस के खिलाफ मोहरे की तरह इस्तेमाल किया है. रूस को एक लंबे वक्त के लिए आर्थिक परेशानी में धकेलने के लिए यूक्रेन को मोहरे की तरह इस्तेमाल किया गया. इसके जवाब में यूएस के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने क्या कहा, देखें.

Defense experts around the world believe that the US has used Ukraine as a pawn against Russia. Ukraine has been used by the US as a pawn to push Russia into economic trouble for a long time. See what the spokesperson of the US State Department said about this.

Advertisement
Advertisement