अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन (डी.सी.) में व्हाइट हाउस के पास फायरिंग हुई है. जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है. व्हाइट हाउस से सिर्फ तीन किलोमीटर की दूरी पर फायरिंग की वारदात हुई है. गोलीबारी के बाद पुलिस ने चारों तरफ मोर्चा संभाल लिया है, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति के घर के पास गोलीबारी के पीछे कौन है, ये अभी पता नहीं है. जिस स्थान पर गोलीबारी हुई है, वहां स्थानीय पुलिस पहुंच गई है और इलाके को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. पुलिस अभी भी हमलावर की तलाश कर रही है. वीडियो देखें.
Firing occurred near the White House on Friday in the US capital, Washington (DC). One person was killed and five others wounded on Thursday in a shooting on the streets of Washington, D.C., not far from the White House, police said. Watch the video.