सड़क पर पानी ही पानी. ये नजारा है अमेरिका के बालटीमोर के मैरीलैंड का जहां पानी का पाइप फटने से सड़क पर आ गई बाढ़ जिसमें कईं गाड़ियां भी बह गईं. लिहाजा सड़क पर ट्रैफिक भी बंद करना पड़ा. पानी की इस लीकेज को बंद करने के लिए बचाव टीम को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है.