scorecardresearch
 
Advertisement

America Weather: अमेरिका में आया बर्फीला तूफान, भीषण ठंड में 30 से ज्यादा की गई जान

America Weather: अमेरिका में आया बर्फीला तूफान, भीषण ठंड में 30 से ज्यादा की गई जान

अमेरिका के बड़े हिस्से में बर्फीले तूफान से तबाही मची है. इस संकट की वजह से वहां अब तक 30 लोगों की जान जा चुकी है. सबसे ज्यादा असर बफैलो शहर में दिखा है, जहां 7 लोगों की मौत की खबर है. कनाडा में भी लोगों का क्रिसमस प्लान बर्फीले तूफान में उड़ गया. शनिवार को आए तूफान के बाद लोग एयरपोर्ट से लेकर ट्रेनों और सड़कों पर अपनी गाड़ियों में फंस गए. देखें पूरी खबर.

America is witnessing extreme cold waves and snow attack these days. Due to this crisis, 30 people have lost their lives there. The maximum effect has been seen in the city of Buffalo, where there is news of the death of 7 people.

Advertisement
Advertisement