scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: अमेरिका के रक्षामंत्री ने 40 देशों से की बात, यूक्रेन के ल‍िए की ये अपील

Russia-Ukraine War: अमेरिका के रक्षामंत्री ने 40 देशों से की बात, यूक्रेन के ल‍िए की ये अपील

कीव में यूक्रेन के राष्ट्रपत‍ि जेलेंस्की से मुलाकात के बाद अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन फुल ऐक्शन में हैं. उन्होंने दुनिया के 40 देशों के रक्षा मंत्रियों से बात की और यूक्रेन को हथियार मुहैया कराने की अपील की. वहीं इस बीच रूस से दोस्ती का दम भरने वाले जर्मनी यूक्रेन को 50 मोबाइल एंटी एयरक्राफ्ट सिस्टम देने के लिए राजी हो गया है. जबकि ब्रिटेन ये लगातार कहता आ रहा है कि यूक्रेन उससे मिले हथियारों से रूस पर बड़ा हमला कर सकता है. रूस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर ब्रिटेन ने यूक्रेन को हमले के लिए उकसाया, तो रूस उसका करारा जवाब देगा. यही नहीं, रूस ने ये भी कहा कि अगर पश्चिमी देशों के प्रतिनिधि‍ कीव गए तो भी हमले जारी रहेंगे.

Recently American foreign minister Lloyd Austin has visited Kyiv to meet Ukraine's President after which he appealed 40 other countries to help Ukraine. Also Germany is also ready to supply 50 mobile anti aircraft system to fight against Russia. After all this Russia is now warning other countries to stop visiting Ukraine.

Advertisement
Advertisement