तालिबान की कैद से बच निकलना होता है नामुमकिन लेकिन इस नामुमकिन को मुमकिन में बदला एक अमेरिकी पत्रकार ने. सात महीनों तक वो पत्रकार तालिबान की कैद में रहा लेकिन मौका पाकर उसने दे दिया तालिबान के आतंकवादियों को चकमा.