scorecardresearch
 
Advertisement

Laden vs Zawahiri: लादेन और जवाह‍िरी के ख‍िलाफ अंजाम द‍िए गए ऑपरेशन, दोनों का पैटर्न सेम

Laden vs Zawahiri: लादेन और जवाह‍िरी के ख‍िलाफ अंजाम द‍िए गए ऑपरेशन, दोनों का पैटर्न सेम

11 साल पहले अमेरिका ने मई के महीने में ऑपरेशन जेरेनिमो किया था और उस ऑपरेशन में अमेरिका की पूरे दस सालों की तलाश पूरी हुई थी. जिसमें ओसामा बिन लादेन को मार गिराया गया था. अमेरिकी मरीन कमांडो के जरिए ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था और वो भी पाकिस्तान की जमीन पर. उस ऑपरेशन के ठीक 11 साल बाद एक बार फिर अमेरिका ने एक ऑपरेशन किया, जिसमें अल कायदा के सरगना अल जवाहिरी को मार गिराया. दोनों ऑपरेशनों को अमेरिका ने बड़े ही खुफिया तरीके से अंजाम दिया. लेकिन दोनों ही ऑपरेशन में कुछ बातें एक जैसी थीं, लेकिन कुछ बातें एक दूसरे से जुदा. देखें ये रिपोर्ट.

11 years ago America had done Operation Geranimo in the month of May and in that operation Osama bin Laden was killed. Exactly 11 years after, the US once again conducted an operation, in which Al Qaeda's leader Al Zawahiri was killed.

Advertisement
Advertisement