अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका-भारत टैरिफ वार्ता पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है. ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें बहुत होशियार और अपना अच्छा दोस्त बताया. उन्होंने कहा कि मोदी हाल ही में अमेरिका आए थे और दोनों देशों के बीच अच्छी बातचीत हुई.