scorecardresearch
 
Advertisement

Anthony Fauci ने Wuhan Lab को दिए थे फंड! देखें क्यों शक के घेरे में American Scientist

Anthony Fauci ने Wuhan Lab को दिए थे फंड! देखें क्यों शक के घेरे में American Scientist

जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस के बारे में ठीक से जान भी नहीं पाई थी तब अमेरिकी साइंटिस्ट डॉक्टर एंथनी फाउची ने लैब लीक थ्योरी को खारिज कर दिया था. तब उनपर किसी ने सवाल नहीं उठाए थे लेकिन अब उठाए जा रहे हैं क्योंकि इको हेल्थ अलायंस के जरिये वुहान लैब को 6 लाख डॉलर का अनुदान देने और फिर उसे छिपाने का प्रयास किया. डॉक्टर फाउची का नाम लैब लीक थ्योरी की जांच से जुड़ता जा रहा है. अमेरिकी मीडिया ने तो डॉक्टर फाउची को झूठा बताना शुरू कर दिया है और आरोप लगाया है कि देश के सबसे बड़े स्वास्थ्य सलाहकार ने चीन की वुहान लैब लीक थ्योरी पर अमेरिकियों को गुमराह किया है.

The American scientist Anthony Fauci had reportedly funded to the Chinese laboratory in Wuhan which has been at the centre of speculations surrounding coronavirus outbreak. The Wuhan Institute of Virology is believed to have conducted coronavirus experiments on mammals captured from the caves of Wuhan, China with US money. Watch this report.

Advertisement
Advertisement