scorecardresearch
 
Advertisement

Nancy Pelosi in Taiwan : मिलिट्री एक्सरसाइज से ताइवान पर दबाव बना पाएगा चीन? देखें क्या बोले एक्सपर्ट

Nancy Pelosi in Taiwan : मिलिट्री एक्सरसाइज से ताइवान पर दबाव बना पाएगा चीन? देखें क्या बोले एक्सपर्ट

अमेरीकि स्पीकर के ताइवान दौरे के बाद चीन और अमेरिका के बीच तनाव का माहौल पैदा हो गया है. चीन, अमेरिका को साफ-साफ चुनौती दे रहा है कि अमेरिका को इसका अंजाम जरूर भुगतना पड़ेगा. और अमेरिका बेखौफ हो कर अपना सारी गतीविधि कर रहा है. तो अब ऐसे में सवाल ये है कि क्या चीन, ताइवान पर दबाव बना पाएगा. जिसके लिए चीन ने मिलिट्री एक्सरसाइज भी शुरू कर दी है. चीन ने छह युद्धाभ्यासों से ताइवान की घेराबंदी की चेतावनी को अमन में लाने की शुरुआत कर दी है. उसने ताइवान की खाड़ी में अपनी गतिविधि बढ़ा दी है. तो क्या मिलिट्री एक्सरसाइज से ताइवान पर दबाव बना पाएगा चीन. देखें इस वीडियो में.

America Speaker Nancy Pelosi reached Taiwan on Tuesday night. After which the war between China and US has been started. China is giving direct warnings to the US about this tour of Nancy Pelosi. So now the question is will China do the same as Russia is doing with Ukraine? Watch this video.

Advertisement
Advertisement