scorecardresearch
 
Advertisement

चीन के लिए चक्रव्यूह तैयार! देखें पड़ोसी को घेरने का क्या है प्लान

चीन के लिए चक्रव्यूह तैयार! देखें पड़ोसी को घेरने का क्या है प्लान

पीएम मोदी के इस दुश्मन ने इस वक्त सबसे बड़ी दगाबाजी की है. किसी ने सोचा नहीं था कि जब दुनिया कोरोना से लड़ रही है तब चीन भारत से भिड़ने चला आएगा. लेकिन चीन ने ये हिमाकत कर दी तो 2020 के इंडिया ने भी तय कर लिया कि उसे सबक सिखाकर ही मानेगा. लद्दाख में सेना के पीछे चट्टान की तरह खड़ी मोदी सरकार चीन को धकेलकर ही दम लेगी. जैसे चोरी-चुपके उसने पूरी दुनिया में वायरस भेजा, वैसे ही साजिश के तहत अपने 5000 सैनिकों को लद्दाख की गलवां घाटी में उतार दिया. लेकिन सरकार के चट्टानी समर्थन के साथ सेना चीन को सबक सिखाने में जुट गई है. डोकलाम में चीन को पीछे धकेलने वाली पीएम मोदी की रणनीति शायद चीन भूल गया है. देखें ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement