जब से ईरान ने इज़रायल पर मिसाइल अटैक किया है, तभी से मिडिल ईस्ट में माहौल गर्माया हुआ है. ईरान कह रहा है कि उसने लेबनान में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और अपने कई कमांडरों की मौत का बदला लिया है. धमकी इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भी दे रहे हैं, कि वो ईरान को इस हमले का सबक ज़रूर सिखाएंगे.