scorecardresearch
 
Advertisement

ग्राउंड रिपोर्ट: Kandahar में तालिबानी हमले की आशंका, चप्पे-चप्पे पर अफगान फोर्स तैनात

ग्राउंड रिपोर्ट: Kandahar में तालिबानी हमले की आशंका, चप्पे-चप्पे पर अफगान फोर्स तैनात

अफगानिस्तान की धरती से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के साथ ही तालिबान का कहर बढ़ता जा रहा है. हर गुजरते दिन के साथ तालिबान की ताकत बढ़ती जा रही है. तालिबान बेहद तेजी से अफगानिस्तान के इलाकों पर कब्जा करता जा रहा है. तालिबान दावा कर रहा है कि जल्दी ही पूरा अफगानिस्तान उसकी मुट्ठी में होगा. लेकिन कंधार एक ऐसा शहर है जिस पर तालिबान शिकंजा कसने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है लेकिन उसे अभी तक कामयाबी नहीं मिली है . तालिबान जानता है कि अगर उसे अफगानिस्तान पर कब्जा करना है तो अफगानिस्तान के Highways पर कब्जा करना होगा और अफगान फोर्सेज किसी भी कीमत पर ऐसा होने नहीं देना चाहतीं. काबुल-कंधार हाइवे पर कदम-कदम पर अफगानी फोर्स के जवान सुरक्षा में तैनात हैं. देखिए आजतक के संवाददाता अशरफ वानी की ये रिपोर्ट.

With the withdrawal of American troops from Afghanistan, the Taliban has once again started capturing several districts to regain its control over the country. Over the last few weeks, the Taliban has rapidly expanded its territorial control. But the Taliban has so far failed to capture Kandahar, the second-largest city after Kabul in Afghanistan, despite several attempts. Watch Ashraf Wani's ground report from Afghanistan.

Advertisement
Advertisement