अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत पर तालिबान के कब्जे के दावे को कार्यवाहक राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह और अहमद शाह मसूद ने खारिज कर दिया है. अमरुल्लाह सालेह ने एक वीडियो साझा कर कहा है कि- मैं पंजशीर घाटी में हूं. और मेरे देश छोड़ने की खबर अफवाह है. मैं यहीं अफगानिस्तान में हूं. और हम अफगानिस्तान के हालात पर कई मीटिंग कर रहे हैं. कोई शक नहीं है की यहां के हालात ठीक नहीं हैं. पंजशीर घाटी में विद्रोहियों के द्वारा हमला किया जा रहा है. लेकिन यहां तालिबानियों का कब्जा नहीं हुआ है. और मैं सरंडर नहीं कर रहा हूं. देखें वीडियो.